समास Class 10 MCQ | Samas Class 10 MCQ Online Test

Samas Class 10 MCQ Online Test

समास हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण विषय है जो कक्षा 10 के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस विषय को समझने से आप हिंदी के वाक्यों को और भी अधिक समझ पाएंगे।

8869

Samas Class 10 MCQ Online Test

नाम - Samas Class 10 MCQ Online Test

विषय - समास

प्रश्न - 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

समय - समय सीमा नहीं है

नकारात्मक नंबर - नहीं

1 / 13

Q. ' नहीं है जन जहाँ ' ( निः + जन ) विग्रह से बना समस्त पद है ? 

2 / 13

Q. ' सात सौ पदों का समाहार ' विग्रह से बना समस्त पद है ? 

3 / 13

Q. ' देवालय ' में कौनसा समास है ? 

4 / 13

Q. ' मृत्युंजय ' शब्द में प्रयुक्त समास है ? 

5 / 13

Q. ' काली मिर्च ' शब्द में समास है ?

6 / 13

Q. ' अक्षि के आगे ' समास विग्रह से बनने वाला समस्त पद है ? 

7 / 13

Q . ' ग्रामगत ' समस्त पद का विग्रह है ? 

 

8 / 13

Q. ' दिगम्बर ' शब्द का सही समास विग्रह है ? 

9 / 13

Q . ' दहीबड़ा ' समस्त पद का सही विग्रह है ? 

10 / 13

Q. ' रेलगाड़ी ' शब्द का सही समास विग्रह है?

11 / 13

Q. ' रेलगाड़ी ' शब्द का सही समास विग्रह है? 

12 / 13

Q. किस क्रम में समास का सही विग्रह नहीं हुआ है? 

13 / 13

Q. किस क्रम में सुमेल नहीं है ? 

Your score is

The average score is 51%

0%

समास का अर्थ होता है “समान” या “मिलान” और इसका उपयोग अलग-अलग शब्दों को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है। हिंदी में समास के दो प्रकार होते हैं।

आज हम इस पोस्ट में कक्षा 10 के छात्रों के लिए 50 से ज़्यादा समास MCQ यहाँ आपको देंगे जिसे आप पढ़कर अपनी तैयारी को ओर ज्यादा बेहतर कर सकते हो।

समास Class 10 Hindi Grammar MCQ Onlline Test

Q. निम्न में से किसमें सुमेल नहीं है?
(1) कनकटा – द्वन्द्व समास
(2) चक्रपाणि – बहुब्रीहि समास
(3) दोपहर – द्विगु समास
(4) कर्म निपुण – अधिकरण तत्पुरुष समास

उत्तर – (1) कनकटा – द्वन्द्व समास

Q. किसमें समास का सही विग्रह नहीं हुआ है?
(1) मुरलीधर – मुरलीधारण करने वाला (कृष्ण)
(2) दोपहर – दो पहरों का समाहार
(3) पतिव्रता – पति को व्रत लेने वाली स्त्री
(4) कनकलता – कनक के समान लता

उत्तर – (3) पतिव्रता – पति को व्रत लेने वाली स्त्री

Q. ‘रेलगाड़ी’ शब्द का सही समास विग्रह है?
(1) रेल और गाड़ी
(2) पटरी पर चलने वाली गाड़ी
(3) रेल चलने वाली गाड़ी
(4) रेल पर चलने वाली गाड़ी

उत्तर – (4) रेल पर चलने वाली गाड़ी

Q. ‘दहीबड़ा’ शब्द का सही विग्रह है?
(1) दही का बड़ा
(2) दही से बड़ा
(3) दही में डूबा हुआ बड़ा
(4) दही के साथ बड़ा

उत्तर – (3) दही में डूबा हुआ बड़ा

Q. खरा-खोटा’ शब्द में कौनसा समास है?
(1) द्वंद्व
(2) द्विगु
(3) तत्पुरुष
(4) कर्मधारय

उत्तर – (1) द्वंद्व

Q. ‘नीलकंठ’ में कौनसा समास है?
(1) बहुब्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) कर्मधारय
(4) द्विगु

उत्तर – (1) बहुब्रीहि

Q. ‘नीलकमल’ में कौनसा समास है?
(1) तत्पुरुष
(2) कर्मधारय
(3) द्विगु
(4) बहुव्रीहि

उत्तर – (2) कर्मधारय

Q. ‘पाप-पुण्य’ का सही समास कौनसा है?
(1) अव्ययीभाव
(2) द्विगु
(3) द्वंद्व
(4) बहुव्रीहि

उत्तर – (3) द्वंद्व

Q. ‘दयालु है जो प्रभु’ में कौनसा समास है?
(1) कर्मधारय
(2) अव्ययीभाव
(3) द्विगु
(4) तत्पुरुष

उत्तर – (1) कर्मधारय

Q. ‘दिगम्बर’ शब्द का सही समास विग्रह है?
(1) दिशाएँ और अम्बर
(2) दिशा ही है वस्त्र जिसका
(3) दिशा जैसा अम्बर
(4) दिशा के साथ जो है अम्बर

उत्तर – (2) दिशा ही है वस्त्र जिसका

Q. ‘उच्च शिखर’ में समास है?
(1) बहुव्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) बहुब्रीहि
(4) कर्मधारय

उत्तर – (4) कर्मधारय

Q. ‘लम्बोदर’ में कौनसा समास है?
(1) द्वंद्व
(2) द्विगु
(3) बहुब्रीहि
(4) कोई नहीं

उत्तर – (3) बहुब्रीहि

समास Class 10 Hindi Samas MCQ Questions

Q. ‘ दशानन‘ में कौनसा समास है?
(1) द्विगु
(2) बहुव्रीहि
(3) द्विगु
(4) कर्मधारय

उत्तर – (2) बहुव्रीहि

Q. पंचानन’ में निम्न में से कौनसा समास है?
(1) तत्पुरुष
(2) बहुब्रीहि
(3) कर्मधारय
(4) द्वंद्व

उत्तर – (2) बहुब्रीहि

Q. निम्न में से कौनसा द्वंद्व समास का उदाहरण है?
(1) यश-अपयश
(2) गली-गाली
(3) त्रिलोचन
(4) हवन सामग्री

उत्तर – (1) यश-अपयश

Q. ‘ग्रामगत’ समस्त पद का विग्रह है?
(1) ग्राम को गया हुआ
(2) गाँव से आगत
(3) ग्राम और गत
(4) ग्राम और आगत

उत्तर – (1) ग्राम को गया हुआ

Q. ‘काली मिर्च’ शब्द में समास है?
(2) द्वंद
(1) बहुब्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) कर्मधारय

उत्तर – (4) कर्मधारय

Q. मृत्युंजय’ शब्द में प्रयुक्त समास है?
(1) द्वंद्व
(2) कर्मधारय
(3) द्विगु
(4) बहुव्रीहि

उत्तर – (4) बहुव्रीहि

Q. ‘देवालय’ में कौनसा समास है?
(1) तत्पुरुष
(2) बहुव्रीहि
(3) द्विगु
(4) कर्मधारय

उत्तर – (1) तत्पुरुष

Q. ‘अक्षि के आगे’ का समस्त पद क्या होगा है?
(1) अक्षागृ
(2) परोक्ष
(3) प्रत्यक्ष
(4) प्रत्यंग

उत्तर – (3) प्रत्यक्ष

Q. ‘सात सौ पदों का समाहार’ का समस्त पद क्या होगा है?
(1) सप्ताह
(2) सप्तमुखी
(3) सप्तलोकी
(4) सप्तशती

उत्तर – (4) सप्तशती

Q. ‘नहीं है जन जहाँ’ का समस्त पद क्या होगा है?
(1) निर्जन
(2) जन-रहित
(3) नीरव
(4) कोई नहीं

उत्तर – (1) निर्जन

सारांश 

दोस्तों, में आशा करता हु की आपको आज का हमारा ये पोस्ट समास Class 10 MCQ | Samas Class 10 MCQ Online टेस्ट आपको पसंद आया होगा ओर आपको इसमें दिए गए प्रश्न भी अच्छे लगे होंगे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *