समास MCQ Class 8 | Samas Online Test with Answers

Samas Class 8 MCQ

Q. निम्न में से भाव वाच्य का उदाहरण है-
(i) उससे बैठा नहीं जाता।
(ii) राम से खाया नहीं जाता।
(iii) राम पत्र लिखता है।
(iv) सीता पुस्तक पढ़ती है।
कूट :
(a) (i), (ii) एवं (iv)
(b) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(c) (i), (ii) एवं (iii)
(d) (i) एवं (ii)

Ans (d) (i) एवं (ii)

Q. किस शब्द में तत्पुरुष समास है?
(a) दौड़धूप
(b) त्रिभुवन
(c) पीताम्बर
(d) मधुमक्खी

Ans (d) मधुमक्खी

Q. ‘बीती विभावरी जागरी अम्बर पनघट में डुबो रही ताराघट उमा नागरी उपर्युक्त पंक्ति में कौन – सा अलंकार है ?
(a) यमक
(b) उपमा
(c) रुपक
(d) उत्प्रेक्षा

Ans (c) रुपक

Q. “बिन घनश्याम धाम-धाम ब्रज भण्डल मे ऊधौ नित बसति बहार बरसा की है।” इस पंक्ति में प्रयुक्त अलकार है
(a) रुपक
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) उपमा

Ans (b) श्लेष

Q. परमेश्वर‍ में कौन-सा समास है?
(a) द्वन्द्व
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष

Ans (b) कर्मधारय

Q’. कनफटा’ इस समास-भेद का उदाहरण है-
(a) बहुव्रीहि
(b) द्वंद्व
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय

Ans (a) बहुव्रीहि

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समास विग्रह वाला पद है?
(a) नगर प्रवेश
(b) कार्य में दक्ष
(c) कलाप्रवीण
(d) रणशूर

Ans (b) कार्य में दक्ष

Q. “ रस से भरा ” विग्रह का सामासिक पद इनमें कौन-सा है?
(a) रसीली
(b) रसायन
(c) रसपूरा
(d) रसभरा

Ans (d) रसभरा

Q. इनमें से कौन – सा ” मालगोदाम ” शब्द के समास विग्रह का सही रूप है?
(a) माल से गोदाम
(b) माल बनाने के लिए गोदाम
(c) माल के लिए गोदाम
(d) माल और गोदाम

Ans (c) माल के लिए गोदाम

Q. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं उनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद का सबसे उचित सामासिक युग्मपद है-
आचार
(a) खाने की वस्तु
(b) विचार
(c) चाल-चलन
(d) अनादर

Ans (b) विचार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *