Samas Mock Test Hindi With Answers

Samas Mock Test

नमस्ते! इस लेख में हम आपको समास मॉक टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। अगर आप हिंदी व्याकरण समास का मॉक टेस्ट देना चाहते हो, तो इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिलेगी। समास के बहुत सारे प्रश्न है लेकिन हम आपके लिए यहाँ केवल वो है प्रश्न दे रहे है जो आपके एग्जाम में आने से समन्धित हो।

समास मॉक टेस्ट Samas Mock Test

तो चलिए शुरू करते हैं, यहाँ आपको हिंदी व्याकरण समास प्रशनोत्तरी के साथ साथ है उस प्रश्न का उतर भी साथ में है दे रहे है जिसे आप उस प्रश्न को अच्छी तरह से समझ सकते है

Q. जनमत शब्द में कौनसा समास है?
(1) कर्म तत्पुरुष समास   
(2) सम्बन्ध तत्पुरुष समास
(3) अपादान तत्पुरुष समास
(4) अधिकरण तत्पुरुष समास

उत्तर – (2) सम्बन्ध तत्पुरुष समास

Q.’ऊटपटांग’ में समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा-2021)
(1) बहुब्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) द्विगु
(4) अव्ययीभाव

उत्तर – (2) तत्पुरुष

Q. निम्नलिखित में से समास का सही विग्रह है ? (कनिष्ठ लिपिक परीक्षा 2020 )
(1) हवनसामग्री = हवन की सामग्री
(2) घृतपका = घृत से पका हुआ
(3) सभापंडित = सभा का पंडित
(4) अहर्निश – अह्न और निशा

उत्तर – (4) अहर्निश – अह्न और निशा

Q. निम्न में से कौनसा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है? (जूनियर एकाउण्टेंट -2022)
(1) दिनोंदिन
(2) मनमाना
(3) हररोज
(4) यथाक्रम

उत्तर – (2) मनमाना

Q. इनमें से ‘मृगछौना’ शब्द किस समास का उदाहरण है? (जूनियर एकाउण्टेंट-2022)
(1) करण तत्पुरुष
(2) कर्म तत्पुरुष
(3) संप्रदान तत्पुरुष
(4) संबंध तत्पुरुष

उत्तर – (4) संबंध तत्पुरुष

Q. जिस सामासिक पद में प्रथम पद अव्यय हो, परिणाम स्वरूप पूर्ण पद अव्यय बन जाये उसमें समास होता है (द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023)
(1) बहुव्रीहि
(2) द्विगु
(3) अव्ययीभाव
(4) कर्मधारय

उत्तर – (3) अव्ययीभाव

Q. किस क्रमांक में समास का विग्रह सही नहीं है (कृषि ए.ओ. परीक्षा-2022)
(1) भयाकुल – भय से आकुल
(2) रसोई घर – रसोई के लिए घर
(3) घनश्याम -घन और श्याम
(4) महापुरुष – महान् है जो पुरुष

उत्तर – (3) घनश्याम -घन और श्याम

Q. किस समास में दोनों शब्दों की प्रधानता एक समान होती है (बी. एड परीक्षा 2023 )
(1) कर्मधारय समास
(2) द्वन्द्व समास
(3) अव्ययीभाव समास
(4) द्विगु समास

उत्तर – (2) द्वन्द्व समास

Q. जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए उसे कहते हैं (आर.टेट प्रथम स्तर-2022)
(1) कर्मधारय
(2) बहुब्रीहि
(3) द्विगु
(4) द्वंद्व

उत्तर – (3) द्विगु

Q. ‘द्वन्द्व’ समास है (आर.टेट प्रथम स्तर-2022)
(1) लम्बोदर
(3) नर-नारी
(4) शरणागत
(2) अंधकूप

उत्तर – (1) लम्बोदर

व्याख्याः लम्बोदर में अन्य पद की प्रधानता के कारण बहुब्रीहि समास। अंधकूप में अंधा है जो कूप शरणागत शरण में आगत (तत्पुरुष) नर-नारी-नर और नारी (द्वंद्व समास) होगा।

Samas Mock MCQ Test

Q. मीनाक्षी शब्द में कौनसा समास है?
(1) बहुव्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) द्वन्द्व
(4) कर्मधारय

उत्तर – (4) कर्मधारय

Q. ‘ सरसिज’ में कौनसा समास है? (कनिष्ठ लिपिक परीक्षा-2021)
(1) बहुब्रीहि समास
(2) सम्प्रदान तत्पुरुष
(3) सम्बन्ध तत्पुरुष
(4) अलुक तत्पुरुष

उत्तर – (4) अलुक तत्पुरुष

Q. कौनसा समास विग्रह सही नहीं है? ( ग्राम सेवक परीक्षा-2022)
(1) दाल रोटी = दाल और रोटी
(2) पंचानन = पाँच है जिसके आनन
(3) पुस्तकालय = पुस्तक और आलय
(4) सुलोचना = सुन्दर है जिसके लोचन

उत्तर – (3) पुस्तकालय = पुस्तक और आलय

Q. किस समास में पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो उसे कहते हैं? (आर.टेट प्रथम स्तर – 2022 )
(1) बहुव्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) द्वन्द्व
(4) कर्मधारय

उत्तर – (4) कर्मधारय

Q. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है? (आर.टेट प्रथम स्तर – 2021 )
(1) परमाणु
(2) चतुरानन
(3) सदाशय
(4) भवसागर

उत्तर – (2) चतुरानन

Q. ‘मृत्यु को उन्मुख’ विग्रह हेतु समस्त पद क्या होगा? (कनिष्ठ लिपिक परीक्षा-2022 )
(1) मृत्युन्मूख
(2) मृत्योन्मुख
(3) मृत्युन्मुख
(4) मृतान्मुख

उत्तर – (2) मृत्योन्मुख

Q. नीलकमल’ में कौनसा समास है? (बी.एड. परीक्षा-2022)
(1) तत्पुरुष
(2) कर्मधारय
(3) द्विगु
(4) बहुव्रीहि

उत्तर – (2) कर्मधारय

Q. एकदंत में निम्न में से कौनसा समास है? (तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022)
(1) कर्मधारय
(2) बहुव्रीहि
(3) द्वन्द्व
(4) कर्मधारय

उत्तर – (2) बहुव्रीहि

Q. विशेषण और संज्ञा के संबंध वाले शब्द में कौनसा समास होता है? (ग्राम सेवक परीक्षा-2022)
(1) कर्मधारय
(2) तत्पुरुष.
(3) बहुब्रीही
(4) तत्पुरुष

उत्तर – (1) कर्मधारय

Q. ‘शाखामृग’ शब्द में समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा-2021)
(1) तत्पुरुष
(2) बहुव्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) द्वन्द्व

उत्तर – (2) बहुव्रीहि

Q. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौनसा समास होता है? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2021)
(1) द्वन्द्व
(2) द्विगु
(3) अव्ययीभाव
(4) बहुव्रीहि

उत्तर – (4) बहुव्रीहि

Q. ‘नीलरत्न’ में कौनसा समास है?(तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2021)
(1) कर्मधारय
(2) द्विगु
(3) द्वन्द्व
(4) तत्पुरुष

उत्तर – (1) कर्मधारय

Q संधि और समास में क्या समानता है? (राज. सब-इंस्पेक्टर परीक्षा-2021)
(1) दोनों में ही शब्द विकार होता है।
(2) संधि और समास दोनों में ही ध्वनियाँ मिलती हैं।
(3) संधि और समास दोनों में ही ध्वनि-विकार अनिवार्य है।
(4) दोनों ही शब्दों को संक्षिप्त करते हैं।

उत्तर – (4) दोनों ही शब्दों को संक्षिप्त करते हैं।

Q. अनायास में कौनसा समास है? (बी.एड. परीक्षा-2021)
(1) तत्पुरुष
(2) द्वन्द्व
(3) द्विगु
(4) अव्ययीभाव

उत्तर – (4) अव्ययीभाव

Q. ‘सुपुरुष’ में कौनसा समास है? (बी.एड. परीक्षा-2022 )
(1) तत्पुरुष
(2) कर्मधारय
(3) बहुब्रीहि
(4) अव्ययीभाव

उत्तर – (2) कर्मधारय

Q. अधिकरण तत्पुरुष में है? (स्टेनोग्राफर परीक्षा-2022)
(1) पहला पद प्रधान होता है।
(2) दूसरा पद प्रधान होता है।
(3) दोनों पद प्रधान होते हैं।
(4) प्रथम एवं तृतीय पद प्रधान होता है।

उत्तर – (2) दूसरा पद प्रधान होता है।

Q. ‘शताब्दी’ शब्द में समास है? (राज. सब इंस्पेक्टर परीक्षा-2021 )
(1) द्वन्द्व
(2) द्विगु
(3) कर्मधारय
(4) अव्ययीभाव

उत्तर – (2) द्विगु

Q. अव्ययीभाव’ समास का उदाहरण है? (राज. सब-इंस्पेक्टर परीक्षा-2021)
(1) लव-कुश
(2) भर पेट
(3) त्रिभुवन
(4) छत्रधारी

उत्तर – (2) भर पेट

Q. स्वर्णघट’ का विग्रह है? (कृषि ए.ओ. परीक्षा-2022)
(1) स्वर्ण में घट
(2) घट में स्वर्ण
(3) स्वर्ण का घट
(4) घट के लिए स्वर्ण

उत्तर – (3) स्वर्ण का घट

Q. किस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है (राज. सब-इंस्पेक्टर परीक्षा-2021 )
(1) द्विगु
(2) द्वंद्व
(3) अव्ययीभाव
(4) तत्पुरुष

उत्तर – (1) द्विगु

सारांश

दोस्तों, आज केस इस पोस्ट में हमने आपको आज समास मॉक टेस्ट उपलब्ध कराया है जिसे आप पढ़कर आगे आने वाले सभी एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते हो 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *