समास टेस्ट क्लास 10 Samas Test Class 10

Samas Test Class 10

नमस्कार दोस्तों आज हम समास टेस्ट क्लास 10 ( Samas Test Class 10 ) के बारे में एक महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी का टेस्ट देने वाले है जो आगे वाली आपकी सभी परीक्षाओ में हिंदी व्याकरण के ज्ञान को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने में मदद करेगा 

1164

Samas Test Class 10

विषय - समास

प्रश्न - 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

समय - समय सीमा नहीं है

नकारात्मक नंबर - नहीं

1 / 10

Q. ' मृत्यु को उन्मुख ' विग्रह हेतु उपयुक्त सामासिक पद है ?

2 / 10

Q. जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो उसे कहते हैं ?

3 / 10

Q. जिस सामासिक पद में प्रथम पद अव्यय हो , परिणाम स्वरूप पूर्ण पद अव्यय बन जाये उसमें समास होता है

4 / 10

Q. किस क्रमांक में समास का विग्रह सही नहीं है

5 / 10

Q. किस समास में दोनों शब्दों की प्रधानता एक समान होती है

6 / 10

Q. जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए उसे कहते हैं

7 / 10

Q. ' सरसिज ' में कौनसा समास है ?

8 / 10

Q. कौनसा समास विग्रह सही नहीं है ?

9 / 10

Q. ' द्वन्द्व ' समास है

10 / 10

Q. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है ?

Your score is

The average score is 68%

0%

Q. जिस सामासिक पद में प्रथम पद अव्यय हो , परिणाम स्वरूप पूर्ण पद अव्यय बन जाये उसमें समास होता है?
( 1 ) बहुब्रीहि समास
( 2 ) द्विगु समास
( 3 ) अव्ययीभाव समास
( 4 ) कर्मधारय समास

सही उत्तर विकल्प (3) अव्ययीभाव समास

Q. किस क्रमांक में समास का विग्रह सही नहीं है?
( 1 ) भयाकुल – भय से आकुल
( 2 ) रसोई घर – रसोई के लिए घर
( 3 ) घनश्याम घन और श्याम
( 4 ) महापुरुष – महान् है जो पुरुष

सही उत्तर विकल्प (3) घनश्याम घन और श्याम

Q. किस समास में दोनों शब्दों की प्रधानता एक समान होती है?
( 1 ) कर्मधारय समास
( 2 ) बहुब्रीहि समास
( 3 ) द्विगु समास
( 4 ) द्वंद्व समास

सही उत्तर विकल्प (4) द्वंद्व समास

Q. जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए उसे कहते हैं?
( 1 ) कर्मधारय समास
( 2 ) द्वन्द्व समास
( 3 ) अव्ययीभाव समास
( 4 ) द्विगु समास

सही उत्तर विकल्प (4) द्विगु समास

Q. ‘ सरसिज ‘ में कौनसा समास है?
( 1 ) बहुब्रीहि समास
( 2 ) सम्प्रदान तत्पुरुष
( 3 ) सम्बन्ध तत्पुरुष
( 4 ) अलुक तत्पुरुष

सही उत्तर विकल्प (4) अलुक तत्पुरुष

Q. कौनसा समास विग्रह सही नहीं है?
( 1 ) दाल रोटी = दाल और रोटी
( 2 ) पंचानन = पाँच है जिसके आनन
( 3 ) पुस्तकालय – पुस्तक और आलय
( 4 ) सुलोचना = सुन्दर है जिसके लोचन

सही उत्तर विकल्प (3) पुस्तकालय – पुस्तक और आलय

Q. ‘ द्वन्द्व ‘ समास है?
( 1 ) लम्बोदर
( 2 ) अंधकूप
( 3 ) नर – नारी
( 4 ) शरणागत

सही उत्तर विकल्प (3) नर – नारी

Q. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है ?
( 1 ) परमाणु
( 2 ) चतुरानन
( 3 ) सदाशय
( 4 ) भवसागर

सही उत्तर विकल्प (2) चतुरानन

Q. जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो उसे कहते हैं ?
( 1 ) बहुब्रीहि
( 2 ) तत्पुरुष
( 3 ) द्वन्द्व
( 4 ) कर्मधारय

सही उत्तर विकल्प (4) कर्मधारय

Q. ‘ मृत्यु को उन्मुख ‘ विग्रह हेतु उपयुक्त सामासिक पद है ?
( 1 ) मृत्युन्मूख
( 2 ) मृत्योन्मुख
( 3 ) मृत्युन्मुख
( 4 ) मृतान्मुख

सही उत्तर विकल्प (2) मृत्योन्मुख

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *